हरियाणा
सफीदों में आचार संहिता का असर हुआ शुरू
प्रशासन ने उतारे गए होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मितल) – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता का सफीदों में असर दिखना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रशासन ने मंगलवार को नगर में अनेक स्थानों पर लगी राजनीतिक प्रचार सामग्री व होर्डिंग्स को उतरवाया। मंगलवार सुबह ही होर्डिंग उतारने का काम नगरपालिका द्वारा शुरु कर दिया गया। नगर पालिका की टीम नगर के मुख्य चौराहों व बाजार में पहुंची और वहां पर खंभों व चौंकों पर लगी सामग्री का उतारकर ट्रॉली में डाला। पालिका की यह कार्रवाई कई दिन चलने की संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव रंजन ने भी वीडियो कॉन्फे्रसिंग के माध्यम से सभी जगह लगी प्रचार सामग्री को हटवाने के निर्देश दिए थे।