हरियाणा

सफीदों में बिजली पैशनर्ज की बैठक संपन्न

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सफीदों यूनिट की मासिक बैठक नगर के विद्युत सदन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रामनिवास नारा व संचालन कलीराम शर्मा ने किया। यूनिट प्रधान रजनीश वशिष्ट ने पेंशनर्स से अपील की कि वह 21 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अच्छे उम्मीदवार को वोट दें ताकि विधानसभा में अच्छे लोग पहुंचे।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

पेंशनरों की समस्याओं तथा मांगों के बारे में विचार-विमर्श किया गया तथा प्रस्ताव रखा गया कि नवंबर माह में वरिष्ठ पेंशनरों को एक समारोह आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर्स की मांगे हैं वह अब चुनाव के बाद ही पूरी करने के बात सरकार ने कही है। इस मौके पर मुख्य रूप से सतपाल, ईश्वर लांबा, सीआर रोहिल्ला, बीएस भारद्वाज, जिले सिंह व जयपाल मौजूद थे।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button