हरियाणा

सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी आस्था रैली – बचन सिंह आर्य

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद की ऐतिहासिक धरती पर आगामी 16 अगस्त को आयोजित होने वाली आस्था रैली पिछली रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी। यह बात प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने उपमंडल के खेड़ा खेमावती गांव में ग्रामीणों को रैली का न्यौता देते हुए कही। इस मौके पर ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रिय मंत्री बीरेंद्र सिंह के संयोजन एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस रैली में केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इस रैली को लेकर भाजपा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत झौंक दी है और उसके परिणामस्वरूप यह रैली अपने आप में एक इतिहास रच देगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं और उन कार्यों से जनता का हर वर्ग खुश है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि सक्षम योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं से 100 दिन का काम लिया और 18000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। 2015 जनवरी में लिंगानुपात 850 से बढक़र 950 हुआ। सरकार ने प्रदेश में क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद नहीं आने दिया। जिन वायदों को लेकर सरकार सत्ता में आई थी, उनमें से अधिकांश वायदे सरकार ने पूरे कर दिए हैं।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

पुराने ढर्रे से हटकर व्यवस्था परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन को बढ़ावा देकर भ्रष्टाचार का खात्मा किया। पढ़े-लिखे नौजवानों को योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त हुए। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर 20 किलोमीटर पर महिला महाविद्यालय खोले गए। उन्होंने दावा किया कि जल्कल्याणकारी कार्यों व नीतियों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी 75 प्लस सीटें जीतकर सरकार बनाएंगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे जींद आस्था रैली में बढ़-चढक़र भाग लें।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button