हरियाणा

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा जी एस संध्यावालिया ने कर सलाहकार राजेश सूटा को अवार्ड से नवाजा

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । Supreme Court Justice Surya Kant and GS Sandhyawalia honored tax consultant Rajesh Soota with the award.

गुरुग्रम के जाने-माने टैक्स अधिवक्ता एवं सलाहकार राजेश कुमार सूटा को रविवार को नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स और हरियाणा टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गुरु ज्ञान नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन रेडिसन होटल में किया गया है। दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में राजेश कुमार सूटा को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश तथा हाई कोर्ट के न्यायाधीश ने अपने हाथों से यह अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाज से शुभकामनाएं दी।

श्री सूटा आयकर और कराधान के हजारों मामलों में अपने क्लाइंट की पैरवी कर व्यवस्था में नए रास्ते निकाले। वहीं श्री सूटा की टीम ने नए टैक्स अर्थात जीएसटी के क्षेत्र में बड़ा ही काम किया है और कानून का पालन करते हुए बड़ी राहत दी है।

श्री सूटा का कहना है कि एक अधिवक्ता के लिए कम फीस का क्लाइंट हो या ज्यादा फीस का क्लाइंट हो सब बराबर होते हैं और अधिवक्ता कानून के दायरे में काम करता है । इसके अलावा उसे सरकारी कार्यालय में मान सम्मान भी दिलाता है। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी आया तो तरह-तरह की बातें थी। काफी अधूरापन था लेकिन उनकी टीम ने इस पर बड़ी बारीकी से काम किया और बहुत सारे क्लाइंट की सुविधाओं का समाधान कर अब उन्हें एक अच्छे रास्ते पर डाला है। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है। वहीं देश के टैक्सेशन एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, राजेश कुमार , पीसी सैनी तथा एडवोकेट सुनील यादव,बीएस यादव, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों व्यापारियों ने अवार्ड मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। Supreme Court Justice Surya Kant and GS Sandhyawalia honored tax consultant Rajesh Soota with the award.

Back to top button