समाजसेवा का कार्य करना, हर किसी के बस की बात नहीं – सुनीता दुग्गल जवानों के लिए रक्तदान महोत्सव में 251 यूनिट रक्त एकत्रित
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
युवा शक्ति एनजीओ द्वारा दूसरा विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में रक्तदाताओं का सेना के जवानों के लिए जोश देखते ही बनता था, इसलिए सुबह 8 बजे से लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। रक्तदान महोत्सव में मुख्यातिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी रामनिवास सुरजाखेड़ा व हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। दिल्ली कैंट से आई सेना के जवानों ने रक्तदान कैंप में 251 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति एनजीओ द्वारा स्थापना के कम समय में ही इतना बड़ा कैंप लगाना काबिले-तारीफ है और वो भी सेना के जवानों के लिए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा का कार्य करना, हर किसी के बस की बात नहीं है, इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन उनको विश्वास है कि युवा शक्ति एनजीओ आने वाले समय मेें बहुत समाज के कार्य करेगी, जिससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती है, बल्कि नये खून का संचार होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन मोर, कश्मीरा, निर्मल मोर, दीपक मनचंदा, दारा सिंह, दर्शन, विरेन्द्र जयहिंद, अचल मित्तल, वाइस चेयरमैैन अजमेर श्योकंद, पार्षद राजू प्रजापत, कृष्ण मोर, सुरेंद्र मोर, सुरेंद्र नंबरदार, बिट्टू नैन, मनदीप चहल आदि मौजूद थे।
रक्तदाता प्रवीण गोयल ने दिया 110वीं बार रक्त
सेना के जवानों के लिए रक्तदाताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा था। इसी कड़ी मेें समाजसेवी प्रवीण गोयल ने 110वीं बार रक्त दिया। उनका कहना था कि वो ऐसे मौके कभी नहीं छोड़ते। वहीं एनजीओ के सदस्य लखविंद्र मोर ने 53वीं बार रक्त दिया। उन्होंने कहा कि रक्त देने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि नये खून का संचार होता है।