हरियाणा

समाधान शिविर में स्ट्रीट लाइट ठीक कराकर पीठ थपथपा रहा प्रशासन,भ्रष्टाचार पर मौन क्यों ?

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के नागरिकों की समस्याओं का समाधान तुरन्त करने के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशानिर्देश पर पुनः शुरू किए गए समाधान शिविर के चलते शिकायतकर्ताओं का विश्वास शासन-प्रशासन के प्रति बढ़ रहा है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय सेवाओं से जुड़ी शिकायतों का एक ओर जहां मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। वहीं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व परिवार पहचान पत्र से जुड़ी त्रुटियों को कुछ ही घंटों में दुरुस्त कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान की जा रही है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

समाधान शिविर में खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत लेकर आए शिकायतकर्ता के घर पहुँचने से पहले ठीक की गई स्ट्रीट लाइट, जताया सरकार का आभार गुरूग्राम के सरस्वती एनक्लेव से आए रामबीर अत्रि ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कॉलोनी में दो गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब है। जिसके चलते राहगीरों को रात्रि के समय आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीसी अजय कुमार ने उनकी शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को निवारण की समय सीमा निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जब शिकायतकर्ता समाधान शिविर से अपने घर पहुँचे तो निर्देशों की पालना के तहत उनकी समस्या का समाधान कर स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में दो घंटे से भी कम समय लगा।

रामबीर अत्रि ने अपनी समस्या के निवारण पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की इस सार्थक पहल से आमजनमानस यह विश्वास अब ओर भी दृढ़ हो गया है कि वाकई में यह अंत्योदय उत्थान के ध्येय की सरकार है, जो एक तरफ अपने नागरिकों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर उनकी समस्याओं के निवारण के लिए भी पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर वह सहज व सरल मंच है जहां समाज की अंतिम पंक्ति का अंतिम व्यक्ति भी सहजता से अपनी बात रख सकता है। उन्होंने समाधान शिविर से संबंधित अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि इसमें फैमिली आईडी में आय ठीक करवाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विदुर पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वामित्व रजिस्ट्री, बिजली, पानी, पीपीपी में त्रुटियों को दुरुस्त करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी गंभीरता से सुनी जा रही हैं।

सोमवार को डीसी अजय कुमार ने समाधान शिविर में 27 शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को विशेष तवज्जो देते हुए निपटाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को शिकायतों व समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। वहीं शहर वीडियो में चर्चा है कि भ्रष्टाचार के मामले को लेकर समाधान शिविर में अधिकारी मौन क्यों बने हुए हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

शिविर में गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार व सीटीएम कुवंर आदित्य विक्रम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कमर्चारी मौजूद रहे।

Back to top button