हरियाणा

सरकारी स्कूल किसी से कम नही :राजेश वशिष्ठ

सत्यखबर,सफीदों (सत्यदेव शर्मा ) 

रविदास बस्ती स्कूल के वार्षिक परिणाम पर जताई खुशी।

 सारे साल की गई मेहनत का परिणाम अब जाकर मिला जी जब सभी अभिभावक संतुष्ट नजर आए और भरोसा जताया कि हम अब अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाएंगे । राजकीय प्राथमिक स्कूल रविदास बस्ती में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परिणाम सुनने के लिए बच्चो ओर अभिभावकों में रुचि थी।शिक्षक राजेश वशिष्ठ ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने जिला स्तर और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है । हमारी सोच और नजरिया शायद अब उनको समझ आ गया कि ओर ये उनका यही विस्वास की उनको हमारी मेहनत में पूरा यकीन हैं । हमारा उद्देश्य एकदम साफ हैं कि हम नन्हे मुन्ने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं और अभिभावकों के पैसे बचाना चाहते हैं क्योंकि वो साधारण से परिवार के बच्चे हैं आमदनी भी ज्यादा नही हैं। उनकी बचत उनके परिवार को आगे लेकर जा सकेगी ओर कुछ सुविधाएं भी उन बच्चों को घर मे इस बचत से मिल पाएगी । हम भी ईमानदारी पूर्ण प्रयासरत हैं कि हमारे प्रयास से बच्चे आगे बढे खूब पढ़े । प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर शिक्षक विक्रम मालिक,नवीन बिजेंद्र ,एस एम सी सदस्य मौजूद थे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Back to top button