राष्‍ट्रीय

कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद, तीसरे दिन भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Search Operation In Kashmir For Third Day

सत्य खबर/ नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भी जारी है. राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. तीन दिनों तक ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की कोई खबर नहीं मिलने के बाद सैन्य अधिकारियों को आशंका है कि आतंकी इलाके से भागने में कामयाब हो गए हैं. आज भी सुरक्षा बल जमीनी ऑपरेशन के साथ-साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चला रहे हैं.

संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोग मृत मिले
पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को घटनास्थल से तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है. तीन मौतों की सूचना के बाद पुंछ के उपायुक्त चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार बुफलियाज पहुंचे, जबकि जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार भी सुरनकोट पहुंचे हैं। ये लोग कौन थे, कैसे मारे गए आदि के बारे में फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

हेलिकॉप्टर की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की हवाई निगरानी कर रहे हैं। इसके लिए हेलीकॉप्टरों के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. साथ ही सेना ने जमीनी सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है. भारतीय सेना ने हमले में कुछ सुराग पाने के लिए अब तक कम से कम एक दर्जन स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ की मदद से इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मदद के लिए और अधिक सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है.

इस साल 24 सुरक्षाकर्मी मारे गए
आपको बता दें कि पिछले तीन सालों के दौरान राजौरी-पुंछ में आतंकी हमलों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस साल अब तक नियंत्रण रेखा के पास राजौरी और पुंछ जिलों में विभिन्न आतंकवादी हमलों में 24 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं और 7 नागरिक मारे गए हैं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 28 आतंकी भी मारे गए हैं.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

21 दिसंबर को शाम करीब 4.45 बजे राजौरी पुंछ के सुरनकोट सबडिवीजन में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने जंगली इलाके में दानार सवानिया मोड़ पर आतंकवादियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इसमें चार जवान शहीद हो गये और तीन घायल हो गये. हमले की चपेट में आए सेना के वाहन किसी ऑपरेशन के लिए जा रहे थे। वे इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए जा रहे थे.

Back to top button