सरकार के सामने रखेंगे सफीदों में औद्योगिक जोन स्थापित करने का प्रस्ताव – शिवकुमार जैन
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने प्रस्ताव रखकर सफीदों में औद्योगिक जोन स्थापित करवाया जाएगा। यह बात हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शिवकुमार जैन ने कही। वे शनिवार को नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग के निवास पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग सदस्य श्रवण कुमार गर्ग की अगुवाई में व्यापारियों ने चेयरमैन शिवकुमार जैन व एडवोकेट विजयपाल सिंह का जोरदार अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सफीदों से व्यापारी पलायन ना करें जल्द ही यहां पर उद्योग-धंधे स्थापित करने की योजनाएं लागू की जाएंगी। मनोहर लाल सरकार ने हरियाणा के सीएम रहें तीनों लालों की सरकारों को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि उन्होंने तो सिर्फ परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति की थी लेकिन उससे उलट मनोहर लाल सरकार ने सबका साथ-सबका विकास नीति पर कार्य कर रही है।
अभी हाल ही में मनोहर लाल सरकार ने व्यापारी के लिए पांच लाख रुपए का दुर्घटना बीमा व पांच लाख से 25 लाख रुपए का माल बीमा लागू कर दिया है। इस योजना में फिलहाल जीएसटी से जुड़े व्यापारियों को शामिल किया गया है और जल्द ही इसमें बिना जीएसटी वाले व्यापारियों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ऐसी रेलगाड़ी की तरह है, जिसमें कोई टिकट लेकर को कोई बिना टिकट के भी चढऩा पसंद कर रहा है। इस मौके पर चेयरमैन शिवकुमार जैन ने व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी। जिस पर चेयरमैन ने जल्द ही सभी समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया।