हरियाणा

नारनौंद हल्के ने तोड़े विकास के सभी रिकार्ड – केप्टन अभिमन्यु

सत्यखबर नारनौंद (दीपक गिरधर) – हरियाणा में विधानसभा चुनाव की आहत शुरू हो चुकी है इसी के तहत वित्त मंत्री कैपटन अभिमन्यु ने आज नारनौंद हलके के कई गॉव का दौरा किया लोगों ने वित्त मंत्री का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। वित्त मंत्री ने हलके को आज कई सौगातें दी जिसमें गाव नाडा से गांव कोथ खुर्द तक की सड़क का शिलान्यास किया और गांव नाडा से गांव कापड़ो तक की सड़क का उद्घाटन किया और साथ में गांव नाडा से मिर्चपुर तक लिंक रोड का भी उद्घाटन किया गांव मिलकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने हलके के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।प्रदेश में दूसरी पार्टियों को छोड़कर लोगों का बीजेपी में आने का सिलसिला जारी है इसी के तहत आज हलका नारनौंद में भी वित्त मंत्री की अगुवाई में गांव गैबी नगर गांव नाडा मिलकपुर वह भैनी अमीरपुर के काफी परिवारों ने इनेलो जजपा व कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया ।

वित्त मंत्री ने कहा कि आज नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्चपुर नाडा मिलकपुर गैबी नगर व भैणी अमीरपुर गांव का प्रोग्राम था इन 5 गांव में अनेक परिवार दूसरी पार्टियां छोड़कर आज बीजेपी में शामिल हुए हैं इनका पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा और इसके साथ- साथ नारनोद के अंदर जो विकास के कार्य हैं आज उनका उद्घाटन किया गया है जींद बरवाला रोड से लेकर कोथ खुर्द गांव तक की 10 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण का कार्य था 5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का काम लगभग संपन्न हो रहा है इस सड़क के बनने से इलाके के काफी गांव के लोगों का फायदा पहुंचेगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि नारनौंद निरंतर विकास की ओर अग्रसर है जो भी काम अधूरे हैं उनका काम प्रगति पर है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दावा किया कि नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी के सहयोग से बीजेपी को नारनौद में एकतरफा जीत हासिल होगी एक विशाल बहुमत के साथ नारनौंद की सीट बीजेपी जीतेगी। वित्त मंत्री ने राजकुमार सैनी पर बोलते हुए कहा की वह हरियाणा की राजनीति से खत्म हो चुके हैं जिस प्रकार की राजनीति उन्होंने की हरियाणा के समाज ने उसको अब नकार दिया है।

वित्त मंत्री ने जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पारिवारिक लड़ाई से नहीं उभर पाते वो क्या करेंगे विकास की बातें। विपक्ष आज पूरी तरह से हताश और निराश है और कहीं ना कहीं वह अपने परिवारवाद के चंगुल से बाहर नहीं निकल रहे हैं और जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के अंदर संघर्ष चल रहे हैं एक युवा पूर्व सांसद दलित को उसकी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वह उनके साथ लगातार अपमानजनक व्यवहार करने का काम करते रहे हैं वहीं इनेलो परिवार पूरा टूट कर बिखर चुका है। इस परिवार की दो इकाइयां अलग-अलग दिशा में काम कर रही हैं जनता इनको नकार चुकी है।

प्रियंका गांधी के धरना प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि एक संवेदनशील मामले को लेकर और जो कांग्रेस पार्टी की सरकार की ही देन है उस संवेदनशील मामले मैं जाकर के राजनीति करना यह कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कॉंग्रेस सकारात्मक राजनीति करने की बजाय नकारात्मक राजनीति करती है उन्होंने ऐसे मामलों में दखलंदाजी नहीं देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button