हरियाणा

सरकार तैयार हो जाए, चुनाव से पहले जनता को हिसाब चाहिए – राजकुमार सैनी

सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने रविवार को एलएसपी-बीएसपी गठबंधन की तरफ से विधानसभा चुनाव के शंखनाद का ऐलान करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर होंगे और इस चुनाव में हरियाणा सरकार को जनता में जाने से पहले हिसाब देना होगा। स्थानीय रॉयल कैसल में लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एलएसपी-बीएसपी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी जिलों के कार्यकर्ताओं व नेताओं से लोकसभा चुनाव के संबंध में फीडबैक लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी करना था।

जिसके चलते राजकुमार सैनी ने आज भीषण गर्मी के बावजूद सभी जिलों से यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गठन के एक साल से भी कम समय में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने तीन चुनाव लड़े हैं। नगर निगम चुनाव में पार्टी जहां पांचवें स्थान पर थी वहीं हालही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सात लोकसभा सीटों पर तीसरे स्थान पर पहुंचने से यह साफ हो गया है कि हरियाणा की जनता ने एलएसपी-बीएसपी गठबंधन को स्वीकार कर लिया है। लोकसभा चुनाव परिणाम से साफ है कि प्रदेश में 60 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में गठबंधन तिकोणीय मुकाबले में है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी का आहवान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी की जीत हुई है। लेकिन विधानसभा चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनाव में हरियाणा के लोगों से वोट मांगने से पहले सरकार को यह बताना पड़ेगा कि अपने कार्यकाल के दौरान कितने युवाओं को रोजगार दिया है। कितने किसानों का कर्ज माफ किया।

सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोग आज भी यह जानना चाहते हैं कि प्रदेश को जलवाने के असल दोषी कौन हैं। राजकुमार सैनी ने कहा कि एलएसपी-बीएसपी द्वारा आने वाले दिनों में हरियाणा सरकार के विरूद्ध पोल-खोल अभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button