हरियाणा
सरपंचों का धरना तीसरे दिन जारी,
सत्यखबर,उकलाना (अमित वर्मा )
ई-पंचायत के विरोध में प्रदेश भर में ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवों द्वारा धरने दिए जा रहे हैं और बीडीपीओ कार्यालय को ताले जड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में उकलाना बीडीपीओ कार्यालय के सामने आज लगातार तीसरे दिन भी सरपंच व ग्राम सचिवों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा गया। सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लो ने कहा कि सरकार आधी अधूरी तैयारी के साथ ई-पंचायत लागू करने जा रही है। जिसे लेकर प्रदेश भर की पंचायतें विरोध कर रही हैं और जब तक सभी खामियों को दूर नहीं किया जाता तब तक ई-पंचायत लागू नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ना तो गांव में ग्राम सचिवालय है और ना ही कम्पुटर ओपरेटर है I सरपंचों को भी किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग दी गई है I अभी तक तो सरपंचों के पास कम्पुटर भी नही है तो ऐसे में कैसे ए प्रणाली लागु की जा सकती है I जिला स्तर पर सरपंचो की मीटिंग में कल हिसार आ रहे मुख्यमंत्री के विरोध का फैसला भी लिया जा सकता है I अगर जिला स्तर पर मुख्यमंत्री केव विरोध का या अन्य जो भी फैसला लिया जाएगा उकलाना के सभी सरपंच उसके साथ रहेंगे I