क्राइम्‌वायरलहरियाणा

हरियाणा : बदमाशों को व्यापारी के घर में घूसना पड़ा भारी

Haryana: Miscreants had to pay heavy price for breaking into businessman’s house

सत्य खबर , करनाल –

करनाल के घरौंडा में बुधवार रात को 4 बदमाश एक सर्राफ व्यापारी के घर में घुस गए। बाहर से घर लौटे व्यापारी ने इनमें से 2 बदमाशों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि अन्य 2 बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मकान मालिक प्रमोद कुमार आर्य ने बताया कि

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मंडी मनी राम में उसकी ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार देर रात करीब 9 बजे वह दुकान से घर पर लौटा था। तभी उसके पोते ने चिप्स लाने की जिद्​द की तो वह अपने पोते को स्कूटी पर चिप्स दिलवाने के लिए चला गया। वह 2 मिनट में ही वापस घर लौट आया था। उसने देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति घर में घुस चुके हैं और दो घर के बाहर खड़े हुए थे। प्रमोद ने बताया कि वह घर के अंदर आया तो उसे देख दोनों व्यक्ति वापस भागने लगे। इसी दौरान छोटा लड़का भी बाहर आ गया था। उसने दोनों बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया था।

 

पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि  जब

उनसे घर में घुसने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था और वे मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिए घुसे थे और कई तरह के बहाने बनाने लगे। इस दौरान दोनों बदमाशों ने बाहर खड़े दोनों बदमाशों को भागने के लिए कहा। इसके बाद डायल 112 को कॉल किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके साथ एक बाइक भी थी, वह भी पुलिस के हवाले कर दी गई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

ऐसे में सवाल यह है कि आखिर ये बदमाश किस इरादे से घर में घुसे थे,

  • लेकिन प्रमोद आर्य ने बड़ी ही बहादुरी से बदमाशों को सामना किया। ऐसी ही बहादुरी प्रमोद आर्य ने कुछ साल पहले भी दिखाई थी। जब उसकी ज्वैलर्स शॉप में पिस्टल के साथ एक बदमाश घुस गया था, उस समय भी प्रमोद ने उसका सामना किया था और अपनी दुकान को लुटने से बचाया था। हालांकि इस दौरान फायरिंग भी की गई थी लेकिन वह बाल बाल बच गया था।

​​​​​​​घरौंडा थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि प्रमोद आर्य के घर में कुछ बदमाश घुसे थे। जिनमे से दो काबू किए गए है। किस इरादे से यह लोग घुसे थे। इसकी जांच की जा रही है। वहीं आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है।

Back to top button