हरियाणा

ससुराल से प्रताड़ित गर्भवती महिला की मौत

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) :- ससुराल पक्ष से प्रताड़ित टोहाना के जमालपुर शेखा निवासी एक गर्भवती महिला शांति देवी की आज अलसुबह नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। महिला के परिजनों ने मृतका के ससुरालियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल डॉक्टरों का पैनल बनाकर मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौप दिया है ।

मृतका के परिजनों के मुताबिक लगभग 8 वर्ष पहले 35 वर्षीय सोलती बाई का विवाह फतेहाबाद के गांव बरसीन निवासी प्यारे लाल के साथ हुआ था। उसको दो लड़के व एक लड़की थी तथा चौथा बच्चा गर्भ में था। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सोलती बाई के ससुरालियों ने गर्भवस्था के दौरान ही उसके साथ मारपीट की तथा उसे घर से निकाल दिया।

Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल
Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल

ऐसे में वह अपने मायके चली आई। गत देर रात्रि शांति देवी को पेट में तेज दर्द उठा। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सदर पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपार्ट आने के बाद अमल में लाई जायेगी।

Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम
Haryana DGP का बड़ा कदम, अली खान के खिलाफ FIR की जांच को लेकर बनी विशेष टीम

Back to top button