सही मायनो मे अब पूर्ण हुई भारत की आजादी – विजयपाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सामाजिक समरसता और जल बचाओ सम्मेलन निमन्त्रण यात्रा के दौरान राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक और वरिष्ठ बीजेपी नेता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने 12 गांवो का दौरा किया । जो सिवानामाल से शुरू होकर भागखेड़ा, हाड़वा, गागोली, मोरखी, मालसरी खेड़ा, भम्भेवा, लुदाना, भिड़ताना, धडोली होते हुए पिल्लुखेडा गाँव तक पहुंची ।
एडवोकेट विजयपाल ने कहा कि धारा 370 और 35 A का निरस्तीकरण भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय है । ये फैसला प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की राजनेतिक समझ और दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है इस फेसले से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के नए द्वार खुलेंगे और जम्मू कश्मीर पुनः धरती के स्वर्ग के रुप मे स्थापित होगा । अब सभी अलगाववादी अपना ठिकाना ढूंढ लेंगे । कांगेस द्वारा प्रस्ताव के विरोध किए जाने पर विजयपाल ने कहा कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है, कांग्रेस के लिए देशहित से ज्यादा देशद्रोहीयो और खुद कांग्रेस का हित है । कांग्रेस का विरोध कांग्रेस की समाप्ति की और एक और कदम होगा ।
कल ही बीजेपी मे शामिल हुऐ दो इनेलो और एक निर्दलीय विधायक के बारे मे बोलते हुए विजयपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज चढ़ता सूरज है और चढ़ते सूरज को सब प्रणाम करते है किन्तु कुछ लोग मौसमी पक्षियों की तरह पार्टीयो मे आते रहते है, मौसम बदलने पर जनता को भी पता चल जायेगा । मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बारे मे पूर्व मे कह चुके है कि पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं से बनी है और किसी भी विधायक व पूर्व विधायक की टिकट पक्की नही है
सामाजिक समरसता पर बोलते हुऐ विजयपाल ने कहा कि संगठित समाज ही सामाजिक -आर्थिक विकास प्राप्त कर सकता है । समाज को अपने महापुरुषों का सम्मान और उनके विचारो का अनुसरण करना चाहिए । इस के लिऐ सफीदों मे सामाजिक समरसता और जल बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । उन्होने आने वाली पीढ़ियों के लिऐ जल बचाओ और वृक्ष लगाने का आह्वान किया । 16 अगस्त को जींद मे गृहमंत्री अमित शाह की रेली का न्यौता भी दिया ।
इस कार्यकम मे गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग, सरपंच जसमेर सैनी रजाना कला, सरपंच पवन बैरागी पाजू कला, रणबीर बिटानी,सतप्रकाश चेयरमेन मार्किट कमेटी पिल्लुखेडा, शीशपाल बैरागी, नगर पार्षद बिजेंद्र सैनी, राममेहर रता खेड़ा, बलवान जांगड़ा, चंद्रपाल, रामफल कश्यप, प्रवीन सैनी, अभिनन्दन, मोहित मौजूद रहे ।