राष्‍ट्रीय

साम्प्रदायिक दंगे और महिलाओं पर हुआ सेमिनार

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

पब्लिक धर्मशाला में अवामी एकता मंच हरियाणा की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था, साम्प्रदायिक दंगे और महिलायें। अवामी एकता मंच हरियाणाा की ओर से सेमिनार में किरण शाहिण वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कत्र्ता मुख्य वक्ता के तौर पर आयी। मंच संचालन अजय ने किया। इनके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. भावना भी मौजूद रही। मुख्य वक्ता किरण शाहिण ने बताया कि जब भी देश में साम्प्रदायिक झगड़े होते हैं, तो इनका सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं को ही भुगतना पड़ता है। इन दंगों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार व अन्य शर्मसार घटनाएं घटती हैं। डॉ. भावना ने एक कविता के माध्यम से नौजवानों को देश की एकता के लिए संघर्षरत रहने के लिए प्रेरित रहने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नौजवान ही देश का भविष्य होते हैं, जो किसी भी मुसीबत का सामना अच्छी तरह से कर सकते हैं। इस अवसर पर बलबीर सैनी, एफसी गर्ग, दयाल धीमान, मा. नाथीराम, डॉ. सुरेश व अन्य बुद्विजीवी मजदूर, छात्र उपस्थित थे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button