हरियाणा

सिवानी मे अखिल भारतीय किसान सभा 16 को करेगी आदोलन

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश सचिव दयानंद पूनिया ने कहा कि नहरी पानी की मांग व सूखे से बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान सभा की ओर से 16 सिंतबर से आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूखे से किसानों की फसलें सूख चुकी है। सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए। किसान सभा की ओर से 16 को आंदोलन करेगें।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button