हरियाणा

सिवानी मे कल किसान सभा करेगी मीटिंग व आगामी आन्दोलन की रुपरेखा तय करेगे

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – किसान नेता दयानन्द पूनिया ने कहा की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुफ्त में बिजली का ट्यूबवेल कनेक्शन लेने की आस में बैठे किसानों को बिजली निगम के अधिकारियों ने 440 वोट का झटका दिया है। सरकार ने जो शर्तें लगाई हुई हैं, उन्हें पूरा करने में किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी को लेकर कल अखिल भारतीय किसान सभा निम्न समस्याओ को लेकर जैसे मुआवजे, नहरी पानी व पिने के पानी, टयूबलों के कनेक्शन पर लगायी शर्त हटवाने सहित सभी मांगों को लेकर कल सिवानी के एसडीएम कार्यालय पर किसान सभा मीटिंग करेगी। जिसमें आगामी आन्दोलन की रुपरेखा बनायी जायेगी।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

किसानो का कहना है कि उन्होंने नए बिजली कनेक्शन लेने के लिए डिमांड नोटिस आने के बाद 30 हजार रुपये जमा करवा दिए है। उसके बाद राशि भी जमा करवा दी है लेकिन उसके बावजूद भी उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है। किसानों ने मांग की है कि सरकार ने जो शर्तें उन पर थोपी हुई है उन्हें वापस लिया जाए। किसानो ने सरकार को चेतावनी दी है कि नए ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर जारी किए गए अपने तुगलकी फरमानों को वापस ले और किसानों को बिना किसी शर्त और खर्च के ट्यूबवेल कनेक्शन देने का काम करें।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button