जेजेपी कार्यकत्र्ता एक बूथ, दस यूथ के अभियान के लिए कायुद्ध स्तर पर करें कार्य- निशान सिंह
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत 14 फरवरी को पुलवामा मेें सीआरपीएफ के जवानों पर किये गए कायरनामा हमले की वो निंदा करते हैं और केेंद्र सरकार को चाहिए कि वो आतंकवादियों को सबक सीखाने के लिए जवानों को पूरी छूट देने के साथ-साथ अलगाववादियों पर सख्ती दिखायें। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह ने पब्लिक धर्मशाला मेें पुलवामा मेें शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत कार्यकत्र्ताओं को कही। बैठक की अध्यक्षता हल्का विधायक पिरथी सिंह नंबरदार ने की। स. निशान सिंह आगामी एक मार्च को सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर होने वाली हल्का स्तरीय जनसभा मेें ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकत्र्ताओं के पहुंचने के लिए अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जेजेपी का मुख्य उद्देश्य एक बूथ, 10 यूथ के तहत अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकत्र्ताओं को चाहिए कि वो एक वोट, एक नोट की अपील भी प्रदेशवासियों से करें, क्योंंकि किसी भी नए संगठन व पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आर्थिक ताकत की जरूरत होती है। उन्होंंने कहा कि केंद्र सरकार लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी करवा सकती हैं, इसलिए कार्यकत्र्ता पार्टी से नए वोटरों को जोडऩे के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि आगामी चुनावों मेें सत्ता पर काबिज हो जाया सके। इस अवसर पर पिरथी सिंह नंबरदार, मियां सिंह सिहाग, बलवान दनौदा, रघबीर नैन, भारत भूषण गुप्ता, शीशपाल गुलाडी, बिट्टू नैन, वेद फौजी, चरणजीत मिर्धा, नरेन्द्र श्योकंद, संजय कालवन, राजेश फुलियां, संतोष बिढ़ाण, दलबीर कतीरा सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद रहें।