सिवानी मे मनरेगा का काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय में किया प्रदर्शन
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – खंड विकास एवं पंचायत विभाग कार्यालय में मजदूरों ने मनरेगा में काम नहीं मिलने से नाराज होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने कहा कि न तो काम मिल रहा और न ही बकाया मजदूरी। मजदूरों ने प्रदर्शन के बाद बीडीपीओ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के अनुसार बड़वा गांव में मनरेगा मजदूरों मांगों को लेकर बीडीपीओ कार्यालय में जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मजदूर नेता व पंचायत समिति सदस्य कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव में मनरेगा मजदूरों को लंबे समय से काम नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके काम कर मजदूरी भी बकाया पड़ा है। कुलदीप ने बताया कि गांव में नियमित रूप से काम व बकाया वेतन नहीं मिलने से मजदूरों में भूख मरी का माहौल पैदा हो गया है। उन्होंने बीडीपीओ को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।