हरियाणा
सिवानी शहर में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – खंड के एक गांव की दो छात्राओं से रास्ता रोककर छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्राएं एक कंप्यूटर सेंटर सीखने जा रही थी कि युवकों ने बाइक से रास्ता रोका। छात्रा के शोर मचाने पर कुछ ही दूरी पर खड़ा एक छात्रा का भाई मनचलों को पकड़ने के लिए दौड़ा लेकिन आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
बाद में पीड़ित छात्राएं थाने पहुंची जहां पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पड़ोस के ही एक गांव से दो छात्राएं शहर के गुरेरा रोड पर स्थित कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर की क्लास लगाने के लिए रोज आती हैं। एक छात्रा के भाई के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों से उसकी बहन और उसकी सहेली के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ करते आ रहे हैं।