हरियाणा

सीएम खट्टर ने संकल्प यात्रा के तहत हरियाणा में 18 रथों को दिखाई हरी झंडी

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संकल्प यात्रा के तहत आज 18 रथों को हरी झंडी दिखाई। ये 18 रथ हरियाणा की 90 विधानसभा में जाएंगे और लोगों की राय सरकार तक पहुंचाएंगे। जिसके बाद विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी पार्टी घोषणा पत्र बनाएगी। ये कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें एक विधानसभा में तीन दिन तक रथ घूमेगा ओर 5 विधानसभा मैं 15 दिन लगाकर रथ वापिस आएगा ।

Pwd रेस्ट हाउस में सीएम खट्टर द्वारा इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई गई.. जहा राव नरवीर PWD मंत्री ,सोहना विधायक तेज पाल तंवर। गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे। संकल्प पत्र रथ प्रदेश की 90 विधानसभा में भ्रमण करके लोगों से उनके मन की बात पूछेंगे। इसके बाद पार्टी विधानसभा के लिए अपना घोषणापत्र तैयार करेगी। रथ में सुझाव पेटी व LED स्क्रीन भी लगाई गई है जिसमें सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं बताई जाएंगी। कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा जिसमें एक विधानसभा में तीन दिन तक रथ घूमेगा ओर 5 विधानसभा मैं 15 दिन लगाकर रथ वापिस आएगा।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

कुलदीप बिश्नोई के आयकर विभाग द्वारा छापे पर सवाल किए जाने पर सीएम ने कहा कि, कोई भी गैरकानूनी कार्य दुखद होता है। अगर ऐसा है तो क़ानून अपना काम करेगी।

आज जहा विधानसभा की तेयारिया मनो शुरू कर दी हो आज सरकार की नीतियों का वख्यान करने के लोए 18 रथो को रवाना किया जा रहा है। क्या ये सरकार की उपलब्धिया के बारे में कितना जनता संतुस्ट हो पायेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button