हरियाणा

सीमा पर शहादत सबसे ज्यादा हरियाणा के जवानों की लेकिन रोजगार गुजरातियों को क्यूं – दिग्विजय चौटाला

सत्यखबर भिवानी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने देशभक्ति का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आज सीमा पर भारत माता की सुरक्षा के लिए हरियाणा के जवान सबसे ज्यादा शहीद हो रहे हैं लेकिन जब बात रोजगार की आती है तो प्रदेश सरकार गुजरात समेत अन्य राज्यों को रोजगार देने पर जोर क्यों दे रही है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार ना देकर हरियाणवियों के साथ बड़ा धोखा किया है, जिसके लिए बेरोजगार युवाओं की फौज भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज प्रदेश के युवाओं का हक मारकर गुजरात जैसे अन्य राज्यों के बड़े-बड़े ठेकेदारों को बढ़वा दे रहे है। उन्होंने कहा कि रोडवेज किलोमीटर स्कीम घोटाले में अधिकतम कंपनियां गुजरात, दिल्ली, पंजाब जैसे अन्य राज्यों की थी। इसी तरह माइनिंग सेक्टर में भी अधिकतम लाइसेंस अन्य राज्यों के लोगों के पास है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं को तो माली, चपरासी बना रही है जबकि गुजरात जैसे अन्य राज्य के लोगों को एसडीओ। उन्होंने कहा कि इन सब बातों से एक बात तो साफ हो गई है कि सरकार की मंशा प्रदेश के युवा भविष्य को आगे बढ़ने से रोकने की है और अन्य राज्यों के बड़े-बड़े ठेकेदारों को माला-माल करने की है। दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी से विफल साबित हुई है।

बुधवार को दिग्विजय सिंह चौटाला भिवानी जिले के बवानी खेड़ा हलके में कई गांवों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 22 सितंबर को रोहतक में होने वाले ताऊ के “जन सम्मान दिवस” समारोह का ग्रामीणों को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सरकार आने पर यहां पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के नाम पर यूनिवर्सिटी का विस्तारीकरण किया जाएगा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण करेंगे। वहीं पहली कलम से किसान-कमेरे वर्ग के दस लाख तक कर्जे माफ, लडकियों को पीएचडी तक की शिक्षा फ्री, युवाओं के रोजगार के लिए निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत सीटें प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित करके उनके हाथों में रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button