मोहम्मदखेड़ा गांव के जीर्णोद्धार में सवा करोड़ खर्च हुए – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को मोहम्मदखेड़ा गांव मे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया। इस दौरान उन्होने बताया कि मोहम्मदखेड़ा गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सवा करोड़ की राशि खर्च हुई है। इस राशि से गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो चुकी है। पीने के साफ पानी के लिए बीस लाख रूपये का गहरा ट्यूबवेल लगवाया है। गांव के शमशान घाट की चार दिवारी व चैपालों के निर्माण में करीब पन्द्रह लाख रूपये खर्च हुए है।
विधायक जसबीर देशवाल ने बताया कि टेल के गांव मोहम्मदखेड़ा को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए मोहम्मदखेड़ा से तेलीखेड़ा लिंक रोड का निर्माण करवाया है। पौने दो किलोमीटर के इस लिंक रोड के निर्माण में 61 लाख रूपये खर्च हुए है। उन्होंने बताया कि पिछले सभी विधायकों की अनदेखी के कारण पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक पीछे रह गया। नेताओं ने इस ब्लाॅक से अपनी राजनीति तो चमकाई लेकिन क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हलके में पहली बार पारदर्शी तरीके से सरकारी अनुदान राशि वितरित की गई। गांवों में अनुदान वितरण आवश्यकतानुसार व बिना भेदभाव के हुआ।
उन्होने कहा कि सफीदों हलका पहली बार अनुदान राशि खर्च करने में प्रथम आया है। विधायक जसबीर देशवाल ने बातया कि दोनो ब्लाॅकों में 46 गहरे ट्यूबवेल लगवाकर हर घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। अबतक 53 नई सड़कों का निर्माण हुआ और 63 सड़कों की विशेष मरम्मत हुई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में सबसे ज्यादा सड़कें सफीदों में बनी। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि जनता का सेवक होने के नाते बार बार विकास कार्यो का ब्योरा देने आता हूं। जनता को सरकारी खर्च का हिसाब जानने का पूरा हक है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि चार साल पूर्व क्षेत्र का पिछड़ापन मुझे विरासत में मिला था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से आज सफीदों हलका विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है और क्षेत्र की जनता अब पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती।
इस कार्यक्रम में सरपंच विनोद कुमार, बलवान सिंह, रणबीर सिंह, महेन्द्र सिंह, राजबीर, प्रकाश मिस्त्री, रामफल, रमेश कुमार, चंदकीराम, मंगल सिंह, विक्रम, कुलदीप, राजेन्द्र, गोपी, बिजेन्द्र, रामदिया कानूनगो, कप्तान, प्रयास, अनु देशवाल, सुबे सिंह, रणबीर रोहिल्ला, हवासिंह, जोगिन्दर बूढ़ाखेड़ा, तेलूराम देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।