हरियाणा
सुप्रीम कोर्ट के फैसलें से असंतुष्ट खाप पंचायतें रिट दायर करेंगी , हरियाणा भर की सर्वजातिय खाप पंचायत करके लेंगे बड़ा फैसला
सत्यखबर,चरखी दादरी(विजय ढिंडोरिआ )
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आनर किलिंग को लेकर दिए फैसले पर खाप पंचायतें एकजुट होने लगी हैं। एक सप्ताह में हरियाणा की सभी सर्वजातिय खाप पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट खाप पंचायत सुप्रीम कोर्ट में रिट डालेंगी और देशभर के सांसदों सहित लोकसभा स्पीकर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय चरखी दादरी के स्वामी दयाल मंदिर में आयोजित करीब एक दर्जन खाप पंचायतों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों की हुई मीटिंग में लिया गया। चरखी दादरी में हुई खाप पदाधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता फौगाट खाप के प्रधान रामदास फौगाट ने की। मीटिंग में सांगवान खाप 40, फौगाट खाप, सतगामा खाप, पंवार 32 खाप, हवेली खाप, चिडिय़ा खाप सहित एक दर्जन खापों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल रहे। मीटिंग में खाप प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा के खाप पंचायतें आर किलिंग को कभी बढ़ावा नहीं देती बल्कि रंजिश व खून-खराबा खत्म करने के लिए फैसलें लेती हैं। जिससे सभी बिरादरियों में आपसी भाईचारा कायम रखा जा सके। हालांकि खाप सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट दिखी। पंचातय प्र्रतिनिधियों ने एकजुट होकर कोर्ट के फैसले पर पुर्नविचार करने व खाप पंचायतों द्वारा दिए जाने वाले फैसलें को मान्यता देने की मांग भी की। करीब एक घंटा चली खाप प्रतिनिधियों की मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि एक सप्ताह के अंदर हरियाणा की सभी सर्वजातिय पंचायतों को मैसेज भेजकर बड़ी पंचायत की जाएगी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाएगा। वहीं पंचायत में यह भी निर्णय लिया कि खापों के फैसलों को मान्यता देने व उनका मान-सम्मान को लेकर एकजुटता दिखाएंगे। खापों द्वारा लोकसभा स्पीकर सहित सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे वहीं खापों की मान-मर्यादा कायम रखने के लिए करेंगे संघर्ष। फौगाट खाप के प्रधान रामदास फौगाट व सांगवान खाप के सचिव नरसिंह डीपी ने संयुक्त रूप से खाप पदाधिकारियों की मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत अब चुप नहीं बैठेंगी। पंचायतों के फैसलों को मान्यता दिलाने व सुप्रीम कोर्ट के आनर किलिंग पर खापों के बारे में दिए फैसले को वापिस करवाने के लिए बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे। एक सप्ताह में हरियाणा की सभी सर्वजातिय खापों की बड़ी पंचायत बुलाकर बड़ा फैसला लेंगे।