हरियाणा

सुभाष बराला का कांग्रेस पर हमला कहा, कांग्रेस में नहीं थम रही गुटबंधी 

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता लगातार गांव व शहर के दौरे कर रहे है वही ऐसे में एक पार्टी छोड कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है इसी कडी में भाजपा में शामिल होने वालो की लगातार संख्या बढ रही है आज विभिनन गांवों में भाजपा प्रदेशअध्यक्ष के दौरे के दौरान कई परिवारों ने अन्य पार्टियों को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थामा इस दौरान गांव में सुभाष बराला ने विभ्भिनन योजनाओं का उदघाटन भी किया। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि आज बडे स्तर पर भाजपा में ज्वाइनिग हो रही है।
मेरी जिममेवारी बेहतर तरीके से निभाऊ ये मेरा प्रयास रहता है। जो व्यकित भी मुझे लगता है ये भाजपा के अनुकूल विचारों का है उसे मैं निश्चित रूप से प्रयास करता हूँ। वो ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा में शामिल हो रहे ग्रामीणों के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उनहोनें कहा कि इन साथियों के आने से भाजपा मजबूत होगी। उन्होनें एक सवाल कि कैसा रहेगा चुनाव? के जवाब में कहा कि कुछ लोग ऐसे भी प्रचार कर रहे है जिनका ये नहीं पता कि किस दल से चुनाव लडेगे।
अलग-अलग दलों के योद्धा जब मैदान में आएगे तब जाकर तस्वीर साफ होगी। पर ये भी दिलचस्प रहेगा कि कौन किस पार्टी के निशान पर चुनाव लडेगा। उन्होनें जिला फतेहाबाद के कांग्रेस के कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अशोक तंवर के न जाने पर भी चुटकी ली। उन्होने कहा कि कांग्रेस में परिवर्तन के बाद थडेबाजी और भी ज्यादा सडको पर आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button