हरियाणा

सुषमा स्वराज के निधन पर भावुक हुई हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमला वर्मा

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – हरियाणा की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमला वर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में सुषमा स्वराज के लिए क्या कहूं वह मेरे बड़ी नजदीक थी। छोटी बहन कहूं या बेटी कहूं दोनों रिश्तो में ही मैं उससे बहुत प्यार करती थी। सुषमा हरियाणा की बेटी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की एक बहुत ही योग्य प्रवक्ता और हर एक कार्यकर्ता के साथ अपना रिश्ता बनाकर रखने वाली थी। ऐसीबेटी को भगवान कैसे ले गया। यह समझ नहीं आ रही बीजेपी के लिए या फिर कहें सारे देश के लिए एक बड़ा सुखद समय आया था जब हम अखंड भारत की ओर बढ़े थे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मैं उनका ट्वीट देख रही थी और सोच रही थी कि सुषमा आज तुम होती तो लोकसभा में तेरा भाषण सबसे उत्तम होता छोटी उम्र में राजनीति में आकर उसने इतना नाम कमाया है कि मेरी छाती भी गर्व से फूल जाती है। वाणी की मधुरता काम करने की दक्षता थी प्यार की कीमत जानती थी और कार्यकर्ता की कीमत भी जानती थी। उसने अपना पहला राजनीतिक भाषण पीपली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। इतना ही नहीं हरियाणा विधानसभा में मेरी और उसकी सीट साथ साथ हुआ करती थी। जब वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी उस वक्त भी मैं उसके साथ ही थी मैंने कहा कि आज मेरी छोटी सी सुषमा मुख्यमंत्री बन गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button