हरियाणा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने चलाया प्रचार अभियान
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा शनिवार को खंड सफीदों के अनेक गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाकर केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को बताया। विभाग के रामनिवास एण्ड पार्टी उपमंडल के गांव हरिगढ़ व रामनगर पहुंचे और अपनी रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का जोरशोर से प्रचार किया।
इस मौके पर विभाग के अनिल कुमार ने भी सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की। उन्होंने बताया कि गांवों में यह प्रचार अभियान आगामी 5 जुलाई तक चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने विभाग द्वारा चलाए गए प्रचार अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।