हरियाणा

सेठ मेघराज जिन्दल राजकीय महाविदयालय मे युवाओ को दिखाया चरखी दादरी मे आयोजित कार्यक्रम

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – सेठ मेघराज राजकीय कालेज मे आज ‘‘नवतंरग शहीदो को नमन‘‘ कार्यक्रम का लाईव कार्यक्रम कालेज के विदयार्थियो को दिखाया गया। आज के इस कार्यक्रम मे कालेज के 50 युवा दादरी जाकर सम्मिलित हुये। आपको बता दे की हरियाणा युवा आयोग द्वारा आज चरखी दादरी की स्थानीय अनाज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया व शहीदों को नमन किया। चरखी दादरी में आयोजित कार्यक्रम मे शहीदों को नमन कार्यक्रम में पहुंचने वाले युवाओं ने सिर सजने वाली पगडियों बाध रखी थी। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा इस काम को अमलीजामा पहनाया गया था।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

राजनीतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ कृष्ण कुमार ने कहा की ऐसे कार्यक्रम युवाओ मे ‘देशभक्ति की भावना’ जगाने के लिए होते रहने चाहिये। इस कार्यक्रम में सबसे अधिक छात्रों का शामिल किया गया । ये छात्र जहां इन कार्यक्रमों से देश के प्रति कुछ करना सीख जाते हैं वहीं उनमें देश भक्ति की भावना भी प्रबल हो जाती है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button