स्कूल में हुआ विद्यार्थी परिषद का गठन
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के मुआना गांव स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया। इस परिषद में हेड ब्वॉय विक्रांत राणा व हेड गर्ल सलोनी राणा को बनाया गया। इसके अलावा स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, विवेकानंद, गुरु नानक देव नाम से चार सदन बनाए गए। अपने संबोधन में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय राणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उसके कुछ दायित्व होते हैं और उन्हें उन दायित्वों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।
उन्होंने चुने गए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूली जीवन विद्यार्थी के लिए लक्ष्य निर्धारण का समय होता है। उस लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को जीवन में पूरे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारियां दी गई है उसे वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर अजय राणा के अलावा सतीश राणा, पवन राणा, नरेश कुमार व रिया राणा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।