हरियाणा

सोहना क्षेत्र के गांव जखौपुर में पुरानी रंजीश के चलते दो पक्षों में चले चाकु-कुल्हाड़ी कई घायल 

 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम जिले के सोहना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते शानिवार को दो पक्षों में जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ। जिसमे दो पक्षों में जमकर कुल्हाड़ी व चाकू चले, जिसमें दो युवकों को चाकू व कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें भी आई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक पक्ष के घायल युवक को दिल्ली और दूसरे को गंभीर हालत में गुरुग्राम में भर्ती किया गया है।

Haryana Roadways Electric Bus Stand: हरियाणा के इस जिले में बन रहा इलैक्ट्रिक बस स्टैंड, जानिए कब बनकर होगा तैयार?

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दो नामजद व कई अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार जखोपुर निवासी धर्मपाल ने बताया कि उसका लड़का संजय गांव में एक दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान जखोपुर निवासी आतिश दुकान पर आया व उसने संजय से कहा कि वह उसे देखकर जांघों को फटकारने लगा । जिस पर दोनों में आपसी कहा सुनी हो गयी जिस बात पर बहस बढते बढ़ते लड़ाई झगड़ा हो गया।

इस दौरान आतिश ने अपने भाइयों व दोस्तों को मौके पर बुला लिया, जो सभी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। जिनके पास आतिश के पास कुल्हाड़ी व हाथ में चाकू था। उन्होंने आकर संजय पर वार कर दिया। इसी दौरान संजय के भाई विक्रम कृष्णा व उसकी मां व विक्रम की पत्नी पूनम उन्हें बचाने के लिए आए, तो उन्होंने उन पर भी वार हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पहले भी आतिश और संजय का झगड़ा हुआ था। जिसपर उनमें आपसी रंजिश बनी हुई थी।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी नें हाल किया बेहाल, 39 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा

इसी पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने बहाने से झगड़ा किया कातिलाना हमला किया। झगड़े में संजय विक्रम व कृष्ण को गंभीर चोटें आई है। वही विक्रम की पत्नी पूनम व उसकी मां व उसके पिता धर्मपाल को भी चोट लगी ने सोहना के नागरिक अस्पताल भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी अजयवीर का कहना था कि मामले में दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में त्यौहार के दिनों में हुए इस खूनी संघर्ष से दहशत का माहौल बना हुआ है।

Back to top button