स्कूटी सवार युवक मुनीम से 7 लाख छीन फरार
एक को लिया था दबोच, दो और साथी छुड़ा कर हुए फरार
सत्यखबर, सिरसा (रवि शर्मा) – अति व्यस्त जनता भवन रोड पर स्थित इंडसएंड बैंक के बाहर से दिन-दिहाड़े सात लाख रूपये की नकदी छीनने का मामला सामने आया है। अनाज मंडी की फर्म सगन लाल सुरेश कुमार के मुनीम रमेश सेठी से नकदी छीन ली गई। बताया गया है कि दो लोग एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे और जैसे ही रमेश बैंक से रूपये लेकर बाहर निकला, इन लोगों ने उससे रूपये छीन लिए। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने स्कूटी पर सवार एक युवक को धर दबोचा। इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार इनके दो और साथी मौके पर आ पहुंचे और बीच-बचाव करते हुए युवक को लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल दलबल सहित मौके पर पहुंचे। साथ लगते तीन संस्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
पीडि़त रमेश ने बताया कि वह बैंक से रूपये लेकर बाहर ही निकला था। पहले से योजनाबद्ध तरीके से दो युवकों ने उसका पीछा किया और नकदी से भरा बैग छीन लिया। वहीँ शहर थाना प्रभारी अमित बेनीवाल ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरे शहर की नाकाबंदी करवा दी गई है। सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल नकदी छीनने वाले युवकों का कोई सुराग नहीं लगा है।