हरियाणा

स्कूली छात्राओं का पीछा कर छेड़खानी, 14 साल की छात्रा की हिम्मत से 3 आरोपी गिरफ्तार

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार    )

फतेहाबाद के रतिया इलाके में स्कूली छात्राओं का पीछा कर छेड़खानी, 14 साल की छात्रा की हिम्मत से 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, महिला थाना एसएचओ बोलीं- करीब 3-4 दिन से लगातार छात्राओं को परेशान कर रहे थे आरोपी, 14 साल की एक छात्रा ने घर पर दी जानकारी, जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे परिजन, छेड़खानी करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।  फतेहाबाद के रतिया कस्बे में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी और उन पर अश्लील फब्तियां कसने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पिछले करीब 3-4 दिन से लगातार छात्राओं को का पीछा कर उन्हें परेशान कर रहे थे, और छात्राएं शर्म के चलते ये सब सहन कर रही थीं। लगातार परेशानी बढ़ते देख आखिरकार 14 साल की एक छात्रा ने हिम्मत कर अपने परिजनों को आरोपी युवकों की हरकत के बारे में जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी युवकों को मौके पर रंगेहाथ छेड़खानी करते हुए पकड़ लिया। महिला थाना एसएचओ बिमला देवी ने बताया कि पुलिस ने भी मौके पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। महिला थाना एसएचओ बिमला देवी ने बताया कि 14 साल की नाबालिग छात्रा के परिजनों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसके आधार पर तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

 

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button