हरियाणा

स्वास्थ्य विभाग और सरकरा से कोई मदद ना मिलने पर ग्रामीणों ने अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के साथ लगाया कैंसर जांच शिविर

सत्यखबर,पलवल ( मुकेश कुमार    )

एक तरफ जंहा सरकार भले ही कैंसर के नाम पर करोडों का पैकेड बनाकर खर्च करने की बात कह रही है लेकिन पलवल में एक गांव ऐसा भी जंहा ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग और सरकरा से कोई मदद ना मिलते देख खुद कैंसर जांच शिविर लगवा रहे है। गौरतलब है कि गांव बघौला में पिछले कुछ महीनों में ही कैंसर से 4 से ज्यादा मौते हो चुकी है। अगर बात करे साल के आकडों की तो 2 साल से भी कम  समय में यंहा पर कैंसर 16 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कैंसर के प्रभाव को देखते हुए ग्रामीण प्रशासन की चौखट से लेकर सरकरा के मंत्रीयों तक का दरवाजा खटखटा चुके है। लेकिन आज तक ना तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई जांच की गई है ना ही कोई सरकार का मंत्री गांव में हालात देखने के लिए आया है। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने आपको संगठित करके अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के साथ मिलकर एक कैंसर जांच शिविर लगााया है। शिविर में महिलाओं सहित सभी का कैंसर का चैकअप किया गया। अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच  के फरीदाबाद के अध्यक्ष ने बताया कि मिडिया के माध्यम से उनको इस गांव में कैंसर की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों से मिलकर उन्होंने यंहा पर शिविर लगाने का फैसला किया। शिविर में मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग सैंटर में महिलाओं , बुजूर्गो सहित करीब 200 लोगों की कैंसर की जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट से 4 दिन के बाद दी जायेगी। जिसके बाद पता चलेगा कि गांव कैंसर के मरीज बढ रहे है या फिर घट रहे है। लेकिन इन सब के बीच कैंसर की जांच कराने वाले लोगों सहित पूरे गांव में डर का मौहोल है। लोगो को जर है कि कहीं उनकी जांच रिपोर्ट में कैंसर की पुष्ठि ना हो जाये।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button