स्वयंसेवकों का जीवन राष्ट्र को समर्पित होना चाहिए- – डा. विद्यालंकार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
-केएम राजकीय कॉलेज में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन नेकीराम राजकीय महाविद्यालय, रोहतक के पूर्व प्राचार्य डा. जगदेव सिंह विद्यालंकार ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीयता के भावों से भरते हुए कहा कि आप सबका जीवन राष्ट्र को समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वर्ष 1969 में प्रारम्भ हुई और भारतीय संस्कृति और सभ्यता में सेवा भाव आदि काल से रहा है और अब भी विद्यमान है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वाभिमान से जीना होगा और अंग्रेजी भाषा को ज्यादा महत्व ना देकर हिंदी का सम्मान करते हुए मानसिक गुलामी को तिलांजलि देनी होगी। उन्होंने बताया कि सादा जीवन उच्च विचार के आदर्श को अपनाते हुए और चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव आदि क्रांतिकारियों के बलिदानों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने। इस अवसर पर यूनिट प्रभारी जयपाल सिंह, कमलजीत, राकेश और मंजीत सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।