राष्‍ट्रीय

सरकार दुश्मन देश की साजिश को हल्के में ना ले- सुरेश राठी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

हिंदुस्तान के वीर सूरमा वायुवीर अभिनंदन की रिहाई पर जेजेपी के कार्यकत्र्ता सुरेश राठी ने उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि वो लंबे समय तक देशसेवा करें, ताकि देश का युवा उनसे प्रेरणा लेकर आतंकवादियों से लोहा ले सके। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि दुश्मन की इस साजिश को हल्के में ना लें, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ़ अपनी मुहिम जारी रखे। उन्होंने पाकिस्तान की दोगलीनीति के बारे में बोलते हुए कहा कि जिस समय वीर अभिनंदन को रिहा किया जा रहा था, उसी समय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही थी। उन्होंने देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकत्रित होकर की अपील की, ताकि दुश्मनों को दिखाया जा सके कि भारत की सेना के साथ-साथ देशवासी भी पूरे जोश में हैं।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button