सरस्वती स्कूल दनौदा के मोहित ने एचबीटीएसई में प्राप्त किया तीसरा स्थान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राह ग्रुप फांउडेशन की बहुचर्चित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता हरियाणा बिगेस्ट टैलेंट सर्च एग्जाम में गांव दनौदा के सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र मोहित पुत्र सतीश कुमार ने सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य देवी सिंह हुड्डा ने बताया कि छात्र मोहित ने 88.5 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि छात्र का विद्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 3100 रूपये व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी भाग लेें, ताकि उन्हें समाज के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी हासिल हो सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती, बल्कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी मोहित से प्रेरणा लेकर अपने आप को साबित करने के लिए प्रेरित किया।