स्वस्थ रहने के लिए सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी – डॉ. शालू सचदेवा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकाओं द्वारा स्वच्छता व सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया। एनएसएस प्रभारी डॉ शालू सचदेवा और सुमनलता द्वारा इन स्वयंसेवकाओं के दो समुह बना दिए गए। जिसमें एक समुह द्वारा सुमनलता के नेतृत्व में कॉलेज केम्पस में रह कर सफाई अभियान में योगदान दिया और प्रभारी डॉ शालू सचदेवा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत के नारों द्वारा रैली गलियों से होते हुए गांव अमरगढ़ पहुंची।
READ THIS:- पूरी जनता जानती है कि देश व प्रदेश के प्रधान चोर हैं – किरण चौधरी
इस विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ रहने के लाभ स्वयंसेवकाओं ने बताए और बताया कि स्वस्थ रहने के लिए बच्चों को सफाई का ध्यान रखना जरूरी है। डॉ शालू सचदेवा ने बच्चों को सार्वजनिक स्थानों को भी साफ रखने की बात कही। इसके बाद स्वयंसेवकाओं ने स्वास्थ्य केंद्र मेें सफाई की मुहिम को आगे बढ़ाया।