हजारों युवाओं ने एक साथ कहा ‘ना नशा करेंगे ना किसी को करने देंगे’
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (इनसो) ने गुजवि में आयोजित अपने स्थापना दिवस समारोह में हरियाणा को नशामुक्त करने का संकल्प लेते हुए इस अभियान का आगाज किया। इनसो प्रदेश भर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव-गांव जाकर न केवल उन्हें जागरूक करेगी बल्कि नशे के जंजाल में फंसे युवाओं को नशे की लत से छुड़वाने के लिए मदद भी करेगी। कार्यक्रम में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने उपस्थित हजारों युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। युवाओं ने शपथ ली की न नशा करेंगे और न किसी को नशा करने देंगे। इनसो के स्थापना दिवस के मौके पर पंजाबी व हरियाणवीं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि हम समय से नशे को लेकर न चेते तो हमारा हंसता-खेलता, दूध-दही की पहचान रखने वाला हरियाणा नशे की जद में आकर बर्बाद हो जाएगा। हरियाणा के युवाओं की पहचान आज विदेशों में खेलों में गोल्ड मेडल लाने, सीमा पर देश की रक्षा करने और देश को अनाज उपलब्ध करवाने की रही है। अफसोसजनक है कि पिछले कुछ वर्षो से हरियाणा में नशे का काला कारोबार करने वाले हर गांव तक पहुंच कर युवाओं को नशे की काली दुनिया की ओर धकेल रहे हैं। हरियाणा की भाजपा सरकार नशे पर रोक लगाने में विफल रही है। फतेहाबाद-सिरसा जैसे जिलों में तो नशे को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और इस स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो पूरा प्रदेश नशे के मक्कडज़ाल में फंस जाएगा। जेजेपी नेता ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग में हर युवा, हर हरियावासी को आगे आना होगा, हम केवल हरियाणा की भाजपा सरकार के भरोसे हाथ पर हाथ रख कर नहीं बैठ सकते। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में जेजेपी के सत्ता में आने पर नशा का कारोबार करने वालों को उम्र कैद की सजा का प्रावधान करेगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 17 सालों से लगातार इनसो छात्र, सामाजिक हितों की लड़ाई लडऩे में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। दुष्यंत ने नशे को प्रदेश के भविष्य के लिए खतरा बताते हुए कहा कि आज भाजपा राज में नशा पूरे प्रदेश में फैल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हरियाणा को पंजाब की तरह खेल को खत्म करके युवाओं को नशे की अंधेर में डालना चाह रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओं को न रोजगार, न शिक्षा और न ही खेल के लिए कोई उचित प्रावधान करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पूर्व सांसद दुष्यंत ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खेल खेला है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार खिलाडिय़ों को सम्मानित ना करके उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भी मजाक किया है। दुष्यंत ने कहा कि आज डॉक्टर, इंजीनियर बनने वाले छात्रों को इस भाजपा सरकार ने माली, चपरासी बना दिया। दुष्यंत ने कहा कि इस भाजपा सरकार से बेईमान सरकार प्रदेश में कभी नहीं आई। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पेपरों में धांधली हुई, युवाओं के फॉर्म भरवा कर सबसे ज्यादा पेपर कैंसिल हुए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोजगार मेरा अधिकार का कानून प्रदेश के युवाओं के लिए लागू करना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से वादा करते हुए कहा कि आप प्रदेश में जजपा का राज ला दो, प्रदेश में जेजेपी की सरकार आते ही पहली कलम से वे रोजगार मेरा अधिकार कानून पास करके 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने इनसो के युवाओं को नशे के खिलाफ बिगुल बजाने पर बधाई दी और कहा कि इस अभियान में जहां भी पार्टी के सीनियर पदाधिकारियों की जरूरत होगी, वहां पर खड़े मिलेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे दुष्यंत चौटाला की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार करें क्येांकि दुष्यंत न केवल हरियाणा बल्कि देश का भविष्य है।
इस कार्यक्रम में फतेहाबाद में नशामुक्ति के लिए अनशन करने वाले काशी ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए संबोधित किया। विद्यार्थियों को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के दम पर सत्ता परिवर्तन होते हैं और सभी युवा नशा छोडऩे की शपथ लेने के साथ साथ यह भी प्रण लें कि जब तक जेजेपी की सरकार नहीं बनती, दिन-रात मेहनत करते रहेगे। इनसो प्रभारी प्रो रणधीर सिंह, इनसो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप देसवालसहित अन्य इनसो व जेजेपी नेताओं ने भी संबोधित किया। इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिल्क पूनिया, अनिल बालकिया, आशीष कुंडू, हरेंद्र बैनिवाल व अन्य इनसो नेताओं ने यहां आए अतिथियों का स्वागत किया।