हत्या करने व एक को घायल करने के मामले मे दो आरोपी गिरफतार
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – डाक्टर हितेष उप-पुलिस अधीक्षक सदर पलवल ने आज प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बतलाया कि दिनांक 13.05.19 को सूचना मिली थी कि फुलवाडी गांव के दो दुधियों को सुबह करीब 5.30 बजे के लगभग बहरौला गांव मे पैट्रोल पम्प के सामने राष्ट्रिय राजमार्ग पर अज्ञात व्यक्तियो ने गोली मार दी है। जो क्यू आर जी अस्पताल फरीदाबाद मे दाखिल है।
सदर थाना पुलिस के द्वारा अस्पताल मे जाकर मजरूबो के बारे मे पता करने पर पता चला कि मजरूब मामराज की मौत हो चुकी है और मजरूब जिले सिंह बुरी तरह घायल है। जिस पर पिडित पक्ष से महेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र निवासी गांव फुलवाडी ने लिखित दरखास्त सदर थाना पुलिस को दी। जिस पर नामित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने आरोपीयो की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक, पलवल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एस.आई.टी का गठन किया गया। जिसमे उप-पुलिस अधीक्षक, होडल विवेक कुमार की अध्यक्षता मे निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी सी.आई.ए स्टाफ पलवल व प्रबन्धक थाना सदर की टीम आगामी तफतीश के लिये गठित की गई।
एस.आई.टी अध्यक्ष के नेतृतव मे इस टीम के सदस्य उप निरीक्षक शिव कुमार ने कल दिनांक 04.06.19 को गुप्त सूचना के आधार पर शेखपुरा मौहल्ला पलवल से आरोपी गोविन्दा पुत्र चेतराम व आमिर पुत्र निजामुदीन निवासी शेखपुरा मौहल्ला, थाना शहर पलवल को गिरफतार किया है। शुरूआती पुछताछ मे आरोपीयो के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया है। इन दोनो के ईलावा भी इस वारदात मे शामिल अन्य आरोपीयो की पहचान कर ली गई है। गिरफतार शुदा आरोपीयो को आज पेश अदालत करके वारदात मे प्रयोग किये गये लोहे के पाईपो की बरामदगी करने के लिये पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है। अन्य आरोपीयो को भी शिघ्र गिरफतार कर लिया जावेंगा।