हनुमानजी के ही प्रताप से ही संपूर्ण जगत में उजियारा है – विजयपाल सिंह
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री शिव मंदिर बाल हनुमान सभा के तत्वावधान में नगर की नहर पटरी स्थित मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह व विशिष्टातिथि के रूप में हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान अमित गर्ग ने की। इस मौके पर आयोजक संस्था के पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट करके उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी की अराधना व मंगल आरती के साथ किया गया।
सभा के कार्यकत्र्ताओं ने सुमधुर भजनों के माध्यम से हनुमान जी के जीवन चरित्र का गुणगान किया। तदोपरांत नगर में श्री हनुमान स्वरूपों व देवताओं की की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को अतिथियों ने श्रीराम ध्वजा लहराकर रवाना किया। यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। अपने संबोधन में विजयपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि हनुमान जी ने स्वयं को प्रभु राम का भक्त और छोटा बनकर समाज को बताया कि व्यक्ति को समाज मे छोटा बनकर रहना चाहिए, क्योंकि इससे बड़े से बड़े काम को साधा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चारों युग में हनुमानजी के ही प्रताप से संपूर्ण जगत में उजियारा है।
आज भी हनुमानजी हमारे बीच इस धरती पर सशरीर मौजूद हैं। श्रीराम की कृपा प्राप्ति के लिए हमें हनुमानजी को प्रसन्न करना चाहिए क्योंकि उनकी आज्ञा के बिना कोई भी श्रीराम तक पहुंच नहीं सकता। हनुमानजी की शरण में जाने से सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं और वे हमारी हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं। हनुमान इस कलियुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम है।