हमलों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सब अर्बन सब यूनिट सफीदों ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता प्रधान सुरेश खर्ब ने की। अपने संबोधनों में कर्मचारियों नेताओं ने धरने के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐंचरा खुर्द शिकायत केंद्र पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं लाठी-डंडों के साथ कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई।
इसी प्रकार पिछले दिनों हाट पावरहाऊस में भी तोडफ़ोड़ की गई थी। इस मामले में जब निगम कर्मचारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने गए तो पुलिस प्रशासन ने उनके साथ बेरुखी भरा व्यवहार किया गया। जिस प्रकार की आए दिन बिजली कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं घट रही हैं, उनको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कल तो उस वक्त हद हो गई जब ऐंचरा खुर्द गांव में कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा गया। कर्मचारियो ने कहा कि इन सब घटनाओं की बिजली कर्मचारी घोर निंदा करते हैं और जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक यह अनिश्चिकालीन धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंकज भाटिया, जितेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, जयसिंह बिटानी, इंद्र सिंह गुर्जर, राकेश, सतबीर नारा, नीरज दलाल, रोहतास, बसाऊ राम व कप्तान सिंह सहित काफी तादाद में कर्मचारी मौजूद थे।