हरियाणा

हमें छोड़कर जो बीजेपी में जा रहे हैं वह बीजेपी की तसल्ली बैठा देंगे – अभय चौटाला

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – सफीदों पहुंचे इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला बीजेपी और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पर जमकर कटाक्ष किए। अभय सिंह चौटाला जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल ऐचरा के आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इनेलो छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो से बीजेपी में जाने वाले लोग अपने आप बीजेपी की तसल्ली बैठा देंगे ।बीजेपी के नेताओं को तब पता चलेगा जब यह नेता उनका कॉलर पकड़कर पिछली सीट पर बैठा देंगे

पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के बहाने बीजेपी को लपेटने के बाद अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो की वजह से जिन लोगों ने राजनीतिक मुकाम पाए और वह लोग जब भी इनेलो को छोड़कर गए हैं कभी भी राजनीति में कामयाब नहीं हुए दुष्यंत चौटाला भी ऐसे ही लोगों में शामिल है ।यही वजह रही कि दुष्यंत चौटाला लोकसभा तक नहीं पहुंच पाए।

इस अवसर पर अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी आक्रामक नजर आए ।उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नाम पर बीजेपी को वोट मिलने वाले नहीं हैं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

अपने संगठन की मजबूती का दम भरते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो का संगठन सदा से मजबूत रहा है। यही वजह थी कि बीएसपी ने मजबूरी वंश हम से आकर समझौता किया था।

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी ने सदा ही कार्यकर्ताओं का मान सम्मान किया है। यही वजह रही कि जींद उपचुनाव में उमेद सिंह रेढू को टिकट दिया था इस बार भी जमीन से जुड़े लोगों को ही टिकटें दी जाएंगी।

एक तरफ जहां अभय सिंह चौटाला की पार्टी को छोड़कर जाने वालों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभय सिंह चौटाला अब भी पार्टी की मजबूती की बात कहकर कार्यकर्ताओं का हौसला देने की कोशिश कर रहे हैं।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button