गांव कलौदा खुर्द के उपचुनाव में कृष्णा देवी ने मोनिका बेदी को 118 वोटों से हराया
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव कलौदा खुर्द में पिछले सरपंच के चुनाव में कृष्णा देवी पत्नी रघबीर नैन रिश्ते में लगती बहन कृष्णा से 21 वोटों से हार गई थी और कृष्णा पत्नी चरण सिंह सरपंच बन गई थी। लेकिन कृष्णा देवी के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी होने के चलते उसको निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद उसका कार्यभार पंच मोनिका बेदी को कार्यवाहक सरपंच बना दिया गया था। इसके बाद सरकार द्वारा नियमित सरपंच उपचुनाव की तिथि 07 जुलाई तय कर दी गई थी। जिसमें हारी प्रत्याशी कृष्णा देवी, पंच मोनिका देवी व कविता देवी ने सरपंच के पद के लिए अपना दावा ठोक दिया। उपचुनाव में कृष्णा देवी ने अपनी पिछली हार का बदला लेेने के लिए ग्रामीणों से संपर्क साधा और वहीं पंच मोनिका बेदी ने उसके कार्यकाल में किये गये कार्यों के प्रति वोट की अपील की। रविवार को चुनाव सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था, जिसके लिए नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। गांव में वोटिंग के दौरान कोई तनाव न हो, इसके लिए सदर एसएचओ राजेश कुमार व गढ़ी एसएचओ कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मतगणना स्थल पर मौजूद रहे। मतदान पूर्णत शांतिपूर्ण रहा। गांव कलौदा खुर्द में सरपंच के उपचुनाव में कुल 1237 वोटों में से 989 वोट डाले गये, जिसमें से कृष्णा देवी को 451 वोट मिले और मोनिका बेदी को 333 वोट हासिल हुए। वहीं कविता देवी को 205 वोट मिले। इस प्रकार कृष्णा देवी ने मोनिका बेदी को 118 वोटों से हराकर सरपंच का चुनाव जीत लिया।
पीने के पानी का समाधान करने की रहेगी प्राथमिकता
नवनियुक्त सरपंच कृष्णा देवी ने कहा कि उसकी खुद की जीत नहीं, बल्कि हर ग्रामीण की जीत हैं। वह सरपंच बनने के बाद गांव में सबका साथ सबका विकास के तहत काम करेंगी। उसकी प्राथमिकता यह रहेगी कि गांव में पीने के पानी की किल्लत दूर की जाये, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये, गांव मेें स्ट्रीट लाइटें लगाई जायें, कच्ची पड़ी गलियों का निर्माण किया जाये, जिमखाना खोला जाये, स्टेडियम की चारदीवारी बनवाई जाये।