हरियाणा

हरिगढ़ के विकास में पौने तीन करोड़ खर्च हुए – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल गुरूवार को हरिगढ़ गांव में विकास कार्यो का ब्योरा देने पहुंचे। उन्होने बताया कि 2 करोड़ 83 लाख राशि से हरिगढ़ गांव का विकास किया। सवा करोड़ से हरिगढ़ से ऐंचराखुर्द और रामनगर रोड का निर्माण हुआ। यह दोनो लिंक रोड यहां के लोगो के लिए वरदान से कम नहीं है। गांव में पीने के साफ पानी की समस्या को दूर करने के लिए करीब 41 लाख रूपये का गहरा ट्यूबवेल लगवाया।

उन्होने बताया कि बीस लाख रूपये चौपलों के निर्माण व मरम्मत में खर्च हुए और पशु अस्पताल के लिए 32 लाख रूपये गांव में आए। उन्होेने बताया कि गांव के मोक्षस्थल की चार दिवारी में साढ़े छह लाख रूपये खर्च हुए और पांच लाख से तालाब की रिटर्निंग वाल का निर्माण हुआ। गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो गई है। उन्होने बताया कि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगो को विकास कार्यों का हिसाब दे रहा हूं। जनता को विकास कार्यों का हिसाब देना हर चुने हुए जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

उन्होने कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास जीता है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही सफीदों हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। विधायक जसबीर देशवाल ने लोगो को 16 अगस्त के गृहमंत्री अमित शाह के जींद कार्यक्रम के लिए लोगो को निमंत्रण दिया।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

इस मौके पर सरपंच जीतेन्द्र, जगमेन्द्र सिंह, साहब सिंह, ईश्वर लांबा, वेद सिंह, वजीर लांबा, रामचन्द्र, कृष्ण चहल, करतार सिंह, महावीर, योगेन्द्र सिंह, जसपाल चहल, हरदीप, संदीप, डा बलबीर, चान्दगी राम, विजेन्द्र कुंडू, ओमदत्त शर्मा, ओमप्रकाश देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Back to top button