हरिद्वार में गंगा दशहरे पर हो गए ऐसे हालात लोग करने लगे हाए-तौबा
सत्य खबर, हरिद्वार ।
उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा दशहरा के स्नान को लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए की गई सभी व्यवस्थाएं रविवार को ध्वस्त हो गई. हरिद्वार में हाईवे से लेकर शहर के अंदर तक के रास्तों पर जाम ही जाम नजर आ रहा है. यहां नेशनल हाईवे पर हरकी पैड़ी से दिल्ली की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. लोगों को कई घंटे जाम में फंसना पड़ रहा है. उधर टेंपरेचर हाई होने के कारण लोग गर्मी से बिलबिला उठे हैं. मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद बेतहाशा भीड़ और ट्रैफिक कंट्रोल भगवान भरोसे हो गया है.
बाहर से आने वाले लोगों और स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिद्वार में पहले कभी किसी स्नान पर्व पर ऐसा जाम नहीं देखा गया है. बता दें कि रविवार सुबह से ही हरिद्वार में गंगा दशहरा का स्नान किया जा रहा है. भक्त गंगा में पावन डुबकी लगाने के बाद पूजा अर्चना कर दान कर रहे हैं. सभी गंगा घाट में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ देखी जा रही है.
रविवार को वीकेंड के साथ ही स्नान पर्व होने से पुलिस के लिए भी ट्रैफिक संभालना एक बड़ी चुनौती है. हालांकि गंगा दशहरा स्नान से एक दिन पहले ही धर्मनगरी हरिद्वार श्रद्धालुओं से पैक हो गई थी. शनिवार देर रात तक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन नजर आई. कई जगहों पर पार्किंग से लेकर होटल और धर्मशालाएं भी फुल हो गई थी.
हरकी पैड़ी पर शाम को होने वाली गंगा आरती के दौरान भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. देर रात तक गंगा घाट में काफी लोग नजर आए. बता दें कि गंगा दशहरा स्नान पर्व हरिद्वार के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक है. इस बार गंगा दशहरा वीकेंड के दिन होने के चलते हरिद्वार आने वाले पर्यटकों की भीड़ ज्यादा रही. शनिवार को ही हरिद्वार शहर के अंदर और बाहर हाईवे पर जाम लग गया था. बता दें कि गंगा दशहरा स्नान के लिए हरिद्वार में मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन और 26 सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.