हरियाणा

हरियाणा के नेताओं ने दिल्ली-चंडीगढ़ की कोठियां छोड़कर संभाले हलकों में मोर्चे, हल्को मे कुर्सी की दौड शुरु

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा मे विधान सभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक दल कमर कसकर तैयार हो गए हैं। हालांकि चुनावी रिहर्सल तो 6 माह पहले लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हो गई थी, मगर मतदान की तारीख 21 अक्टूबर तय होते ही सभी नेता दिल्ली-चंडीगढ़ की कोठियां छोड़कर अपने-अपने हलकों में पहुंच गए हैं। चूंकि कुछ पार्टियों में टिकटों के लिए दावेदारों की लम्बी लाइन है, इसलिए सभी दलों के टिकटार्थी अपने आकाओं के दरवाजों पर दिल्ली दरबार में दस्तक दे रहे हैं।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

जो नेता टिकट के लिए निश्चिंत हैं, उन्होंने गली-मोहल्लों में जाकर वोटरों से चाय पर चर्चा करनी शुरू कर दी है। शहर में दावेदार कार्यक्रमों में पहुंचे रहे हैं, वहीं ग्रामीण स्तर पर नेता चौपालों और खेतों में जाकर हुक्का गुड़गड़ाने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर अपने-अपने नेताओं के साथ भावी उम्मीदवार दिखाने में भी सभी दावेदार जोर शोर से लगे हुए हैं। चूंकि नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है, इसलिए सभी दलों की हाईकमान को पसीने छूटे हुए हैं।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button