ताजा समाचार

हरियाणा के सीएम सैनी ने की बिजली उपभोक्ताओं के लिए नायब घोषणा

सत्य खबर, अंबाला ।
अंबाला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ करते हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए 2 घोषणाएं कीं। सीएम ने कहा कि बिजली के बिल में मंथली मिनिमम चार्ज को सरकार ने खत्म कर दिया है। अब लोग जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतना ही बिल आएगा।

सरकार ने ये भी फैसला किया है कि जो लोग 10 यूनिट से 100 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, उन्हें सिर्फ 200 रुपए ही देने होंगे।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

इससे दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ कर अंबाला, करनाल और हिसार जिले के लाभार्थियों को योजना के प्रमाण पत्र सौंपे। अंबाला में हुए इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विधायकी से इस्तीफा दे चुके बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने इस योजना का अयोध्या में शुभारंभ किया था। पीएम ने इस योजना के जरिए अंत्योदय परिवार के गरीब लोगों के लिए घरों में उजाला करने का काम किया है। प्रधानमंत्री की हमेशा ये सोच रही है कि अंतोदय को मजबूत करना है। इस योजनाओं के जरिए पीएम ने देश के गरीब लोगों को सशक्त करने का काम किया है।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

सीएम ने कहा कि केंद्र की इन योजनाओं को हम हरियाणा में 100 फीसदी तक धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। हमने हमारा गांव जगमग गांव कार्यक्रम शुरू किया। पहले 24 घंटे बिजली देने के लिए रैलियां निकाली जाती थी। हमने योजनाबद्ध तरीके से हर घर में बिजली पहुंचाई है। प्रदेश में सभी 10 हॉर्स पावर की मोटर सोलर पावर से जोड़ रहे हैं। इससे किसानों का बिजली का बिल जीरो आएगा।

Back to top button