हरियाणा

नरवाना के संजय चौधरी बने भाविप के प्रांतीय संयोजक

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

भारत विकास परिषद ने नरवाना निवासी संजय चौधरी को हरियाणा पश्चिम के प्रांतीय संयोजक स्थाई प्रकल्प की जिम्मेवारी सौंपी है। इससे पूर्व उनके पास प्रांतीय संयोजक जयंती व बलिदान का उत्तरदायित्व था। संजय चौधरी को इतना महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपे जाने पर भारत विकास परिषद के सदस्यों में खुशी की लहर है। नवनियुक्त पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है कि वो इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। यही नहीं हरियाणा पश्चिम में परिषद द्वारा ज्यादा स्थाई प्रकल्प स्थापित किये जायेंगे, जिससे आम जनता की सेवा की जा सके और जरूरतमंदों को कार्य मिल सके व देश की धरोहर बच्चों को अच्छे संस्कार दिये जा सके। उन्होंने बताया कि हरियाणा पश्चिम की लगभग सभी शाखाओं मेें बहुत अच्छे स्थाई प्रकल्प वृद्ध आश्रम, डायनेस्टिक सेंटर, लैब, कमजोर बच्चों को शिक्षा देने का केंद्र, वाटर कूलर, सिलाई सेंटर, संस्कार केंद्र चलाये जा रहे हैं।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button