क्राइम्‌हरियाणा

हरियाणा: जेल में बंदियों के चार गुटों में जमकर चले लात घुसे

सत्य खबर, नारनौल ।
नारनौल में नसीबपुर स्थित जिला जेल में बंदियों के कई गुटों में झगड़ा हो गया। जेल में बंद एक गुट के 9 बंदियों ने दूसरे गुट के 2 बंदियों के साथ मारपीट की। वहीं अन्य बैरक में एक गुट के 3 बंदियों के साथ दूसरे 5 बंदियों पर हमला कर दिया। झगड़े मे चार बंदियों को ज्यादा चोट लगी हैं। उनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

महावीर पुलिस चौकी को दी गई शिकायत में जेल वार्डन ने बताया कि जेल के ब्लॉक नंबर दो की बैरक नंबर 3 में बंद हवालाती बंदियों मिलन, मनीष, राहुल, नवल, निकेश, मुकेश, विकास, कुलदीप के साथ बैरिक में बंद अमित व मुकेश ने आपस में मारपीट में झगड़ा कर लिया। इस झगड़े में मिलन को ज्यादा छोटे आई।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

दूसरी ओर बेरिंग नंबर 2 के कमरा नंबर 6 में भी हवालाती बंदियों विशाल, विक्रम, नितिन, मनदीप, मनोज, अरुण, मोहित, प्रीतम ने भी आपस में झगड़ा कर लिया। जिसमें विशाल, विक्रम व नितिन को ज्यादा चोटे आई हैं। झगड़े की आवाज सुनकर जेल उप सहायक अधीक्षक रमेश कुमार व सत्यवान, चक्कर इंचार्ज सुरेश कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर झगड़ा कर रहे बंदियों को अलग करवाया।

मारपीट में चोटिल बंदियों को जेल अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक इलाज किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनको नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button